शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bag found at Trump tower
Written By
Last Updated :न्यूयार्क , बुधवार, 28 दिसंबर 2016 (09:18 IST)

लावारिस बैग मिलने पर ट्रंप टावर खाली कराया

लावारिस बैग मिलने पर ट्रंप टावर खाली कराया - Bag found at Trump tower
न्यू यार्क। पुलिस ने एक लावारिस बैग मिलने पर ट्रंप टावर की लॉबी को मंगलवार को अफरातफरी में खाली कराया लेकिन बाद में पाया गया कि बैग में बच्चों के खिलौनों थे।
 
वहां मौजूद एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग बाहर निकलने के लिए लॉबी की ओर भाग रहे हैं। यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है।
 
न्यू यार्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता स्टीफन डेविस ने बताया कि इमारत में नाइकटाउन स्टोर के प्रवेश द्वार पर एक पिट्ठू बैग मिला। बम निरोधक दस्ते ने इस बैग की जांच की और (स्थानीय समयानुसार) शाम पांच बजे के बाद 'सब सही होने' की बात कही।
 
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस टावर में रहते हैं और उनका कार्यालय भी वहां हैं। हालांकि इस घटना के समय वह फ्लोरिडा में अपने मार-आ-लागो एस्टेट में थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी की डिग्री मामले की सुनवाई एकल पीठ करेगी