शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Attacks on temples in Australia will not be tolerated: PM Modi
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मई 2023 (08:26 IST)

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं: पीएम मोदी

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं: पीएम मोदी - Attacks on temples in Australia will not be tolerated: PM Modi
PM Modi In Australia : पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में दौरे पर हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवाल भी मौजूद थे। बैठक के बाद दोनों देशों ने समझौता ज्ञापनों पर (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की थी और आज भी बात की है। ऐसे तत्वों को अपने विचारों और करतूतों से भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों को खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने जो कदम उठाए हैं उनके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया है कि भविष्य में भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
एमओयू साइन होने के बाद पीएम मोदी ने कहा-- क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी20 मोड में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच जीवित पुल है। आज प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से वार्ता में हमने अगले दशक में अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात की। नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एडमिरल्टी हाउस में पीएम मोदी को सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी में एडमिरल्टी हाउस में विजिटर बुक पर भी हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी की तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा का बुधवार को आखिरी दिन है। इसके पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिडनी के एरिना स्टेडियम में मेगा शो हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी ने 20000 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया था।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
India Weather Updates: दिल्ली-NCR के मौसम में आया बदलाव, बरसीं राहत की बूंदें, IMD ने जारी किया येलो