शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. attack on france railway network before paris olympics
Last Updated : शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (16:04 IST)

पेरिस में ओलंपिक से पहले निशाने पर रेल नेटवर्क, 8 लाख लोग फंसे

attack on france train network
attack on railway network in france : पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) के उद्घाटन समारोह से पहले आज फ्रांस में रेलवे नेटवर्क पर बड़ा हमला हुआ है। इस वजह से देश की पश्चिम, उत्तर और पूर्व की रेल लाइनें प्रभावित हुईं। लगभग 8 लाख लोग रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं।
 
फ्रांस की नेशनल रेल कंपनी SNCF ने शुक्रवार को कहा कि हाई-स्पीड लाइनों पर संदिग्ध हमला हुआ है। इसकी वजह से हाई रिस्क वाले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दिन रेलवे ट्रैफिक में बाधा सामने आई। फ्रांस के पश्चिम, उत्तर और पूर्व की रेल लाइनें प्रभावित हुईं।
 
रेलवे की पटरियों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। कई स्थानों पर पटरियों पर आगजनी की भी खबर है। इस वजह से ओलंपिक शुरू होने से पहले पेरिस में रेल ट्रैफिक बुरी तरह से बाधित हुआ है। यात्रा अलग अलग स्टेशनों पर फंसे हुए हैं।
 
फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वर्गीटे ने फ्रांस के हाई-स्पीड टीजीवी रेल नेटवर्क पर बड़े पैमाने पर हमले को एक घृणित आपराधिक काम करार दिया।
 
गौरतलब है कि फ्रांस की राजधानी में खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है। दुनिया भर से खिलाड़ी पेरिस में हैं। सीन नदी पर ऐतिहासिक ओलंपिक सेरेमनी की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में ना होकर नदी पर हो रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी क्‍यों अचानक सुल्‍तानपुर में इस मोची की दुकान पर रुके, किस बात का किया वादा?