मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Astronauts, football international space station
Written By
Last Updated : रविवार, 3 जून 2018 (23:25 IST)

FIFA WC 2018 : अंतरिक्ष यात्री फुटबॉल के साथ धरती के लिए रवाना

Astronauts
अस्ताना। रूसी अंतरिक्ष यात्री एंतोन श्काप्लेरोव आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से एक फुटबॉल के साथ धरती के लिए रवाना हो गए। यह फुटबॉल इस महीने के अंत में मॉस्को में होने वाले विश्व कप मैच के उद्घाटन में इस्तेमाल की जा सकती है।

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोस्मोस के अनुसार रूस के श्काप्लेरोव, अमेरिका के स्कॉट टिंगले और जापान के नोरिाशिगे कनाई आईएसएस से सोयूज एमएस -07 कैप्सूल में सवार हुए और अंतरराष्ट्रीय समयानुसार नौ बजकर 16 मिनट पर धरती के लिए अपनी यात्रा शुरू कर दी।

वे अंतरिक्ष में 168 दिन गुजारने के बाद कजाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार लगभग 12:40 बजे उतरेंगे। सकोस्मोस ने बृहस्पतिवार को श्काप्लेरोव और उनके साथी ओलेग आर्तेम्एव का वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में एडिडास टेलस्टार 18 फुटबॉल के साथ प्रैक्टिस करते नजर आते हैं।

रूसी समाचार एजेंसी तास ने खबर दी कि बॉल को 14 जून को मॉस्को में 2018 फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन में इस्तेमाल किए जाने का कार्यक्रम है। हालांकि, फीफा ने इसकी पुष्टि नहीं की है। श्काप्लेरोव, टिंगले और कनाई ने अंतरिक्ष में पांच महीने से अधिक समय गुजारा तथा विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग किए। पहली बार अंतरिक्ष जाने वाले टिंगले ने स्टेशन में रोबोटिक भुजा बदलने के लिए अंतरिक्ष में चहलकदमी भी की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : जब फुटबॉल ने तोड़ दी 'गुलामी की जंजीरें'