बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Austria Germany friendly football match
Written By
Last Updated : रविवार, 3 जून 2018 (19:13 IST)

Fifa WC 2018 : 32 सालों में पहली बार ऑस्ट्रिया ने जर्मनी को हराया

Austria
ऑस्ट्रिया। जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नूएर ने विश्व कप से पहले अपनी फिटनेस साबित कर दी लेकिन टीम को दोस्ताना फुटबॉल मैच में ऑस्ट्रिया के हाथों 1-2 से हार से नहीं बचा सके। ऑस्ट्रिया ने 32 साल में पहली बार जर्मनी को हराया है।
 
 
नूएर ने 8 महीने मैदान से दूर रहने के बाद अपनी फिटनेस साबित कर दी। विश्व कप के लिए जर्मनी की अंतिम 23 सदस्यीय का ऐलान सोमवार को होगा। वे दूसरे हॉफ में हालांकि मार्टिन हिंटरेगर और अलासांद्रो शोफ के गोल नहीं बचा सके। इससे पहले मेसुत ओजिल ने जर्मनी को बढ़त दिलाई थी।
 
यह नतीजा कोच जोकिम ल्यू के लिए चिंता का सबब होगा, क्योंकि एक पखवाड़े बाद विश्व कप शुरू हो रहा है। विश्व चैंपियन जर्मनी पिछले 5 मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी है। उसे मार्च में ब्राजील ने 1 गोल से हराया था। (भाषा)