Fifa WC 2018 : विश्व कप में नॉयर के खेलने पर फैसला रविवार तक
बर्लिन। जर्मनी के फुटबॉल कोच जोकिम लोव ने शुक्रवार को कहा कि वे रविवार को यह फैसला करेंगे कि 8 महीने से चोट के कारण खेल से दूर रहे टीम के कप्तान और गोलकीपर मैनुएल नॉयर विश्व कप की टीम में शामिल होंगे या नहीं?
पिछले साल सितंबर में पैर में फैक्चर होने के बाद नॉयर शनिवार को पहली बार ऑस्ट्रिया के खिलाफ मैत्री मैच में उतरेंगे। विश्व कप से पहले जर्मनी को 2 और मैत्री मैच खेलने हैं जिसमें ऑस्ट्रिया के खिलाफ मैच भी शामिल है।
विश्व के शीर्ष गोलकीपरों में गिने जाने वाले 32 साल के नॉयर पर इस मैत्री मैच में फॉर्म और फिटनेस साबित करने का दबाव होगा। लोव ने कहा कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला शायद रविवार से पहले नहीं किया जाए। अभी के लिए नॉयर हमारी योजना का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि मैं शुक्रवार को उनसे बात करूंगा और अगर सब कुछ सही रहा तो वे ऑस्ट्रिया के खिलाफ खेलेंगे। अगर नॉयर रूस जाते हैं तो वे टीम की पहली पसंद (गोलकीपर) के तौर पर ही जाएंगे। टीम में नॉयर के साथ बार्सिलोना के गोलकीपर मार्क आंद्रे टेर स्टेगन को भी शामिल किया गया है जिन्होंने अक्टूबर 2016 के बाद जर्मनी के लिए कोई मैच नहीं खेला है। (भाषा)