• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Archbishop Theodore MacCarricus
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जुलाई 2018 (22:04 IST)

पोप ने यौन उत्पीड़न मामले में फंसे अमेरिकी कार्डिनल का इस्तीफा स्वीकार किया

पोप ने यौन उत्पीड़न मामले में फंसे अमेरिकी कार्डिनल का इस्तीफा स्वीकार किया - Archbishop Theodore MacCarricus
वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने लगभग 5 दशक पहले एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी एक प्रमुख अमेरिकी कार्डिनल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। यह जानकारी शनिवार को वेटिकन ने दी।
 
वॉशिंगटन के पूर्व आर्कबिशप थियोडोर मैककैरिक को गत जून को मिनिस्ट्री से तब हटा किया गया था, जब एक समीक्षा बोर्ड ने पाया कि इस बात के विश्वसनीय सबूत हैं कि उन्होंने 1970 के दशक के शुरुआत में न्यूयॉर्क में एक पादरी के तौर पर कार्य करते हुए किशोरी का यौन उत्पीड़न किया।
 
वेटिकन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि शुक्रवार शाम होली फादर को पत्र मिला जिसमें वॉशिंगटन के आर्कबिशप इमैरिटस कार्डिनल थियोडोर मैककैरिक ने कॉलेज ऑफ कार्डिनल के सदस्य के तौर पर अपना इस्तीफा दिया था।
 
बयान में कहा गया कि पोप फ्रांसिस ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उन्हें किसी भी तरह के पब्लिक मिनिस्ट्री से तब तक निलंबित करने का आदेश दिया है, जब तक कि उनके खिलाफ लगे आरोप की एक नियमित कैननिकल सुनवाई में जांच-पड़ताल नहीं हो जाती। (भाषा)
ये भी पढ़ें
असांजे को जल्द ही ब्रिटेन में इक्वाडोर दूतावास से निकाला जा सकता है