गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. American Air Force has allowed Sikh Air Soldier to keep a beard, turban
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जून 2019 (12:50 IST)

अमेरिकी वायुसेना ने दी सिख वायुसैनिक को दाढ़ी, पगड़ी रखने की अनुमति

अमेरिकी वायुसेना ने दी सिख वायुसैनिक को दाढ़ी, पगड़ी रखने की अनुमति - American Air Force has allowed Sikh Air Soldier to keep a beard, turban
वॉशिंगटन। अमेरिकी वायुसेना ने एक सिख वायुसैनिक को दाढ़ी, पगड़ी और लंबे केश रखने की अनुमति दे दी है। देश के हवाई बल में धर्म के आधार पर इस तरह की छूट का यह पहला मामला है। हरप्रीतिंदर सिंह बाजवा 2017 में वायुसैनिक के रूप में वायुसेना में शामिल हुए थे लेकिन सैन्य शाखा की ओर से ग्रूमिंग और ड्रेस कोड को लेकर बनाए गए नियम की वजह से वे अपने धार्मिक सिद्धांत का पालन नहीं कर पा रहे थे।

एनबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक, वायुसेना ने सिख अमेरिकन वेटेरंस अलायंस और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) से प्रतिवेदन मिलने के बाद उन्हें यह छूट दी। मैककोर्ड वायुसेना स्टेशन में चालक दल के प्रमुख, बाजवा ड्यूटी पर मौजूद रहने वाले ऐसे पहले वायुसैनिक बन गए हैं जिन्हें वायुसेना में सेवा देते हुए सिख धर्म के अनुकूल पहनावे के सिद्धांतों के पालन की अनुमति मिली है।

बाजवा ने कहा, मैं अत्यंत प्रसन्न हूं कि वायुसेना ने मुझे धार्मिक अनुकूलता की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा, आज मुझे महसूस हो रहा है कि मेरे देश ने सिख संपदा को अपना लिया है और मैं इस अवसर के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।
ये भी पढ़ें
गोवा में व्यस्त सड़क पर महिला कलाकार पर हमला, वीडियो हुआ वायरल