• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Algeria, Military plane crash, Death
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (21:10 IST)

अल्जीरिया में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 257 लोगों की मौत

Algeria
बुफारिक (अल्जीरिया)। अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स के निकट बुफारिक के एक सैन्य अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 257 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर सैनिक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।


सैकड़ों एम्बुलेंस और दर्जनों दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि इस दुर्घटना में चालक दल के दस सदस्यों और 247 यात्रियों की मौत हो गई। हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि इस हादसे में कितने लोग बचे हैं।

मंत्रालय के मुताबिक, उपरक्षा मंत्री जनरल अहमद जाएद सलाह ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे के कारणों की जांच का आदेश दिया। इल्यूशिन आईएल-76 विमान ने दक्षिण पश्चिमी तिन्दुफ के लिए उड़ान भरी थी। (भाषा)