मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

77 लोगों के हत्यारे ब्रीविक को 21 साल की कैद

एंडेर्स बेहरिंग ब्रीविक
FILE
ओस्लो की एक अदालत ने शुक्रवार को कट्टर दक्षिणपंथी एंडेर्स बेहरिंग ब्रीविक को 21 साल की कैद की सजा सुनाई है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है।

यह सजा ब्रीविक को पिछले साल नॉर्वे में उन दो हमलों के जुर्म में मिली, जिनमें 77 लोगों की मौत हो गई थी। इन हमलों के जुर्म में ब्रीविक पर दस सप्ताह तक मुकदमा चला था। इन हमलों ने आमतौर पर शांत रहने वाले नॉर्वे को दहलाकर पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था। (भाषा)