गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 36 ISIS terrorist killed in US attack
Written By
Last Updated :जलालाबाद , शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (13:07 IST)

अमेरिकी हमले में 36 आईएस आतंकी ढेर

अमेरिकी हमले में 36 आईएस आतंकी ढेर - 36 ISIS terrorist killed in US attack
जलालाबाद। अमेरिकी सेना के सबसे बड़े गैर परमाणु बम हमले में कम से कम 36 आतंकवादी मारे गए। हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का गहरा सुरंग परिसर तबाह हो गया।
 
यह जानकारी अफगान अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। अधिकारियों ने इसमें किसी नागरिक के हताहत होने से इंकार किया है।
 
रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी अफगानिस्तान में कल हुये हमले के संबंध में कहा, 'बम हमले के परिणामस्वरूप की दइश (आईएस) ठिकाने और सुरंग परिसर नष्ट हो गया और आईएस के 36 आतंकवादी मारे गए।' (भाषा)