सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 20 years of 9/11 : US President released video message
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 सितम्बर 2021 (09:03 IST)

9/11 हमले के 20 साल, क्या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति बिडेन...

9/11 हमले के 20 साल, क्या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति बिडेन... - 20 years of 9/11 : US President released video message
वॉशिगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को 9/11 की 20वीं बरसी पर वीडियो संदेश जारी किया। 11 सितंबर 2001 को अमेरिकी इतिहास के सबसे घातक आतंकवादी हमले में 2,977 लोग मारे गए थे।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो संदेश में कहा कि 11 सितंबर 2009 के 20 साल बाद हम 2,977 लोगों को याद करते हैं, जिन्हें हमने खो दिया और उन लोगों का सम्मान करते हैं जिन्होंने जोखिम उठाया और अपनी जान दे दी। जैसा हमने आने वाले दिनों में देखा कि एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यह वही है जो हमें बनाता है कि हम कौन है और हम इसे नहीं भूल सकते।
 
बाइडेन ने व्हाइट हाउस से छह मिनट के संदेश में कहा, यह मेरे लिए 11 सितंबर की मुख्य शिक्षा है कि हमारी सबसे कमजोर स्थिति में भी जो चीज हमें मानव बनाती है, अमेरिका की आत्मा के लिए लड़ाई में एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
 
इससे पहले, व्हाइट हाउस ने सूचित किया कि बाइडेन और देश की प्रथम महिला जिल बाइडेन 9/11 के आतंकी हमलों की 20वीं बरसी पर न्यूयॉर्क, पेनसिल्वेनिया और वर्जीनिया की यात्रा करेंगे।
ये भी पढ़ें
अगर लिंक नहीं किया है PAN से आधार, 30 सितंबर तक जरूर करें यह काम, जानिए प्रक्रिया...