• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

सीरिया की समस्याओं पर ईरान शामिल हो: अन्नान

सीरिया की समस्याओं पर ईरान शामिल हो: अन्नान -
FILE
संयुक्त राष्ट्र के दूत कोफी अन्नान ने कहा कि सीरिया में बढ़ती हिंसा को खत्म करने के प्रयासों में ईरान को शामिल किया जाना चाहिए, जिसमें हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और हजारों लोगों को अपने घरों से बेघर होने पर मजबूर होना पड़ा है।

संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के संयुक्त दूत अन्नान ने संवाददाताओं से कहा कि वह 30 जून को जिनिवा में सीरिया पर कथित ‘संपर्क समूह’ की बैठक बुलाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

अमेरिका ने ईरान को इन प्रयासों में शामिल किए जाने का जोरदार विरोध किया है। अन्नान ने कहा कि बैठक की संरचना अवरोध के कारणों में से एक है जिसका समाधान अगले हफ्ते तक नहीं किया जा सकता है।

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव ने जिनिवा कहा कि मैंने इसे बिल्कुल साफ कर दिया है कि ईरान को समाधान का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। अन्नान के साथ इस दौरान सीरिया में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक मिशन के प्रमुख मेजर जनरल रॉबर्ट मूड भी मौजूद थे।

अन्नान ने कहा कि अगर जिस तरह से हम चल रहे हैं उसे हमने जारी रखा और एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते रहे तो यह विनाशकारी प्रतिस्पर्धा हो सकती है और सबको इसकी कीमत चुकानी होगी। यह समय है कि प्रभावशाली देश पक्षों पर जमीनी तौर पर दबाव का स्तर बढ़ाएं।

हालांकि उनकी छह सूत्री शांति योजना में बदलाव लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि सीरिया ने अब लागू नहीं किया है, लेकिन भविष्य में इसका समर्थन कर सकते हैं। (भाषा)