• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , सोमवार, 16 अप्रैल 2012 (08:58 IST)

सियाचिन में तैनाती की समीक्षा हो-हिना रब्बानी

पाकिस्तान विदेश मंत्री हिना रब्बानी
FILE
पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को हाल ही में सियाचिन में हुए हिमस्खलन से सबक लेना चाहिए और इस हिमालयी क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती की समीक्षा करनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सियाचीन में हाल ही में हिमस्खलन में पाकिस्तान के 138 लोग बर्फ के नीचे दफन हो गए। इनमें ज्यादातर सैनिक थे।

हिना ने कहा कि गायरी शिविर में हुई घटना से पाकिस्तान और भारत को सबक लेना चाहिए। उन्हें सियाचिन में सुरक्षा बलों की तैनाती पर सोचना होगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की आठ अप्रैल की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में सुधार हुआ। (भाषा)