विश्व की सबसे ऊँची इमारत दुबई में
विश्व की सबसे ऊँची इमारत बुर्ज दुबई को इस साल दो दिसंबर को खोला जाएगा। इस दिन संयुक्त अरब अमीरात का राष्ट्रीय दिवस भी है। इस परियोजना के डेवलपर एम्मार प्रॉपर्टीज के चेयरमैन मोहम्मद अल अब्बार ने कहा कि वे यूएई के राष्ट्रीय दिवस की प्रतीक्षा में थे।उन्होंने सीएनएन से यह भी कहा कि 12 हजार श्रमिक इमारत के अंदर के हिस्से को सुसज्जित करने में लगे हुए हैं।