मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 24 अगस्त 2012 (18:01 IST)

राष्ट्रीय सुरक्षा व इंटरनेट की आजादी के बीच संतुलन जरूरी

भारत सरकार
भारत सरकार द्वारा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों से आपत्तिजनक संदेशों वाले पेजों की जांच करने के लिए कहने के बाद अमेरिका ने भारत को सलाह दी कि उसे राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखने के साथ इंटरनेट की आजादी सुनिश्चित करना चाहिए।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने यहां कहा कि भारत सरकार सुरक्षा बनाए रखने के प्रयास में है। हम उनसे अनुरोध करना चाहते हैं कि ऑन लाइन दुनिया में अभिव्यक्ति की आजादी के महत्व को भी ध्यान में रखा जाए।

नुलैंड उन खबरों पर टिप्पणी दे रही थीं कि भारत सरकार ने ट्विटर से कुछ अकाउंट बंद करने के लिए कहा है, जो असम में दंगों के बाद देश में अशांति फैलाने के लिए झूठी सूचनाएं और अफवाहें फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं। (भाषा)