Last Modified: लंदन ,
शनिवार, 25 अगस्त 2012 (08:36 IST)
महिलाएं बेच रही हैं हैरी की न्यूड तस्वीर
ब्रिटेन के दिग्गज पब्लिक रिलेशन गुरु मैक्स क्लिफर्ड ने कहा कि प्रिंस हैरी की न्यूड तस्वीरों को बेचने के लिए दो महिलाओं ने उनसे संपर्क किया है। इन तस्वीरों ने ब्रिटेन के शाही परिवार को शर्मसार किया है।
उन्होंने दावा किया कि दुनिया जल्द ही ब्रिटेन के राजकुमार की कुछ और निर्वस्त्र तस्वीरें देख सकती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रिंस हैरी अपनी विवादास्पद तस्वीरों के कारण चर्चा में है।
PR
क्लिफर्ड ने बीबीसी टेलीविजन को कहा कि दो अमेरिकी महिलाओं ने उनका रूख किया और दावा किया कि वे पिछले हफ्ते अमेरिका में राजकुमार के होटल के कमरे में मौजूद थीं। हालांकि उन्होंने इन महिलाओं से तस्वीरे खरीदने से इनकार कर दिया।
हाल ही में इंटरनेट पर जारी एक तस्वीर में 27 वर्षीय हैरी को एक घड़ी और गले का हार पहने दिखाया गया है उनका मुंह कमरे में रखे टीवी की तरफ है और उन्होंने अपने जननांग को हाथ से ढंका हुआ है, जबकि उनके करीब खड़ा दूसरा व्यक्ति (शायद लड़की) भी नग्न मालूम पड़ता है।
एक अन्य तस्वीर में ब्रिटिश राजकुमार अपने करीबी दोस्त की मॉडल बीवी एना सोहेम के साथ बड़े ही रूमानी अंदाज में गले मिलते नजर आए हैं। एना लॉस एंजेलिस के जेलिना रेस्तरां की का पार्किंग गले मिली थीं। (भाषा)