• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. फेसबुक पर छाया फ्री सेक्स एप...
Written By WD

फेसबुक पर छाया फ्री सेक्स एप...

सोशल मीडिया
कैलिफोर्नियासोशल मीडिया न केवल समाज को जगाने और दोस्तों को मिलाने का काम कर रहा है बल्कि अब यह एक और कदम आगे बढ़कर डेटिंग और सेक्स (सेक्जुड़समस्याओे समाधान के लिक्लिकरें) का भी खुला मंच बन गया है। फेसबुक पर बढ़ती यूजर संख्या का फायदा उठाने के लिए कई कंपनियां और लोग नए-नए एप्स बना रहे हैं जिनका मकसद सिर्फ लोकप्रियता के जरिए पैसा बनाना होता है।


जहां भारत में पेड सेक्स पर कानूनी रोक और सजा का एलान हुआ है, वहीं इसका तोड़ भी सोशल मीडिया के जरिए तुरंत निकाल लिया गया है। फेसबुक पर इनदिनों बैंग योर फ्रेंड नाम के पेज और कम्युनिटी का क्रेज छाया हुआ है जो अब फेसबुक यूजर्स को खास मकसद के लिए दोस्त बनाने में मदद करेगा। यही नहीं अगर दोनों लोगों के बीच बात आगे बढ़ी तो सेक्स भी कर सकते हैं। कैसे काम करती हैं यह सेक्स एप्लीकेशन, जानें अगले पन्ने पर...
जहां भारत में पेड सेक्स पर कानूनी रोक और सजा का एलान हुआ है, वहीं इसका तोड़ भी सोशल मीडिया के जरिए तुरंत निकाल लिया गया है। फेसबुक पर इनदिनों बैंग योर फ्रेंड नाम के पेज और कम्युनिटी का क्रेज छाया हुआ है जो अब फेसबुक यूजर्स को खास मकसद के लिए दोस्त बनाने में मदद करेगा। यही नहीं अगर दोनों लोगों के बीच बात आगे बढ़ी तो सेक्स भी कर सकते हैं।


इसके लिए एक ऐसा एप्प बनाया गया है जो फ्रेंड सर्च का प्रयोग करते हुए सिर्फ उन लोगों को ढूंढता है जिन्हें सेक्स की चाह होती है। इस एप्प की खासियत है कि इसमें यूजर्स की पहचान गुप्त रहती है।

बैंग विद फ्रेंड्स नामक एक एप्प का उद्देश्य है 'पार्टनर ढूंढे, उससे मिलें, सेक्स करें, एन्जॉय करें, पर सेफ रहें। केलिफोर्निया में बनी इस एप्प का कॉन्सेप्ट है कि अगर सेक्स करने का मन है तो फेसबुक पर ही अपने ही जैसे किसी सेक्स की चाह वाले को खोजें और एन्जॉय करें। क्या है नया इस सेक्स एप्प में, जरूर पढ़े अगला पन्ना...
न केवल फेसबुक बल्कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी इस वेबसाइट से जुड़े हैं। यह एप्प अब आईफोन और आईपेड के लिए भी बनाया जा रहा है। और इसमें अब गे और लिस्बियन फ्रेंड्स का भी ऑप्शन जोड़ा जा रहा है।