• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By संदीप तिवारी

पुरुषों की ब्रा की बिक्री जोरों पर

ब्रा़
अगर आप सोचते हैं कि ब्रेजियर्स या ब्रा केवल महिलाओं और लड़कियों के लिए होती हैं और केवल वे ही इन्हें पहनती हैं तो जान लीजिए कि आप की सोच गलत है। जापान के एक ऑनलाइन लिंगरी स्टोर से न केवल महिलाओं वरन पुरुषों के लिए ब्रा और पेंटीज की बिक्री जोरों पर है।

नवंबर से पुरुषों ने इस ब्रा को इतना अधिक खरीदा है कि स्टोर के मालिकों को लोगों से कहना पड़ा है कि वे अब एक माह तक ब्रा की सप्लाई नहीं कर पाएँगे।

जापान की एक बड़ी वेबशॉपिंग मॉल, द विशरूम शॉप-राकुतेन- पर क्रॉस ड्रेसिंग करने वाले पुरुषों के लिए यह लोकप्रिय आइटम्स बने हुए हैं। मात्र कुछ सप्ताह पहले ही शुरू की गई बिक्री के तहत 300 से अधिक पुरुष ब्राज बेची जा चुकी हैं। तीस डॉलर प्रति ब्रा की दर से बिक्री वाले मॉल के स्टॉक्स में पुरुषों के लिए पेंटीज भी हैं। यहाँ महिलाओं के लिए भी यही सामान बेचा जाता है।

इस ब्रा के मॉडल मासायुकी सूचिया का कहना है कि 'उसे इसकी टाइट फीलिंग पसंद है। यह अच्छी लगती है।' उसका कहना है कि इन्हें पुरुषों के कपड़ों के नीचे सुविधापूर्वक पहना जा सकता है। विशरूम की कार्यकारी निर्देशक अकीको ओकुनोमिया का कहना है कि वे सोचती हैं कि पुरुष पैंटीज की तुलना में ब्रा में अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं।

उनका यहाँ तक कहना है कि जबसे उन्होंने इनकी बिक्री शुरू की है तब से बड़ी संख्‍या में ग्राहकों के फोन आ रहे हैं और वे कहते हैं कि 'उन्हें लंबे समय से इसकी तलाश थी' और वे इनसे संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं।

अकीको का कहना है कि फिलहाल पुरुषों के लिए उपलब्ध ब्रा काले, गुलाबी और सफेद रंग में ही उपलब्ध है। पर ऐसा नहीं है कि सभी लोग इसका समर्थन ही कर रहे हैं। जापान की शीर्ष सोशल नेटवर्क साइट-मिक्सी- पर हजारों नाराज लोगों ने लिखा कि पुरुषों के ब्रा पहनने का क्या औचित्य है।

विशरूम को इस बात की भी चिंता है कि इस ब्रा की बिक्री का विरोध होगा और लोग इसके औचित्य पर सवाल उठाएँगे। इसलिए कंपनी ने अपनी ओर से आपत्तिजनक सवालों के जवाब भी खोज लिए हैं।

वीकली प्लेबॉय के मुताबिक यह बात पक्की है कि जापान में पुरुषों के लिए ब्रा की बिक्री हो रही है और लोग इन्हें खरीद भी रहे हैं। पत्रिका का कहना है कि आठ नवंबर से इसकी लगातार बिक्री हो रही है लेकिन स्टॉक्स में कमी होने पर स्टोर को अपने ग्राहकों से कहना पड़ रहा है कि वे इन्हें खरीदने के लिए कम से कम एक माह रुकें।

पत्रिका की युवा लेखिका माइको का कहना है कि सबसे पहला सवाल यही होता है कि एक पुरुष ब्रा क्यों पहनना चाहेगा? उसका कहना है कि यह सवाल उन्होंने ब्रा खरीदने वाले पुरुषों से भी किया और उनका कहना था कि लोगों ने कहा कि वे ब्रा पहनना चाहते हैं। माइको का कहना था कि हाल ही में महिलाओं ने फैशन के तौर पर पुरुष के अंडरवियर पहनना शुरू कर दिए हैं। इसलिए इसका उलटा क्यों नहीं हो सकता है? इसलिए पुरुषों के लिए ब्रा बनाई गई।

माइको का कहना है कि उन्होंने प्लेबॉय के अपने दो साथियों को ये ब्राज दिलाईं और उनसे कहा कि वे इन्हें पहनकर अपनी राय जाहिर करें। नाओई नाम के पुरुष को काले रंग की ब्रा और बाक्को को सफेद रंग की ब्रा पहनाई गई। नाओई थोड़े मोटे हैं और इस ब्रा को पहनने पर उनका पेट ज्यादा दिखने लगता है जबकि बाक्को का शरीर दुबला पतला और एथलेटिक है। उनके शरीर पर ब्रा एक मजबूत पट्‍टी की तरह से फिट हो जाती है।

दोनों ही मानते हैं कि वे इसके आदी हो गए हैं। मोटे शरीर वाले नाओई का कहना है कि जब वे सीढि़यों से उपर-नीचे जाते हैं तो उनका सीना बाहर निकल आता है लेकिन ब्रा होने के कारण उन्हें अब ऐसी कोई दिक्कत नहीं होती है।

वे कहते हैं कि उनके खड़े होने और चलने का अंदाज भी ठीक नहीं है लेकिन शरीर पर ब्रा होने से मेरी रीढ़ की हड्‍डी भी सीधी बनी रहती है। जब मैं इसे पहनकर सोता हूँ ‍तो मैं खर्राटे भी नहीं भरता।

एथलीट जैसे शरीर वाले बाक्को के लिए ब्रा किस तरह फायदेमंद है? वे खुद ही बताते हैं कि उनके निप्पल काले और बड़े हैं और ये टीशर्ट से भी बाहर दिखाई दे जाते हैं। लेकिन इस ब्रा को पहनने के बाद आप इन्हें नहीं देख सकते हैं। ब्रा पहनने पर कैसा लगता है?

छाती में एक कसाव का अनुभव होता है और जब वे ब्रा पहनकर बेसबॉल खेलते हैं तो उन्हें बेहतर तरीके से बैटिंग करने में मदद मिलती है। वे कहते हैं कि वे बैटिंग में समस्या का अनुभव करने वाले सभी पेशेवर बेसबॉल खिलाडि़यों से कहते हैं कि वे ब्रा पहनकर बैटिंग करें तो उनका प्रदर्शन निश्चित तौर पर सुधरेगा।