Last Updated :शिकागो , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:37 IST)
देर से डाक बाँटने पर गोली मारी
डाक देरी से लाने पर एक सज्जन इतने नाराज हुए कि डाकिए के पाँव में गोली मार दी। डाकिया बेचारा गोली खाकर भी डाक बाँटने को तैयार था। तभी पुलिस को भनक लग गई और परंतु गोली चलाने वाले की खोज नहीं हो पाई। हालाँकि डाकिए को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उसे सुरक्षित पाया गया।
दरअसल मामला ये था कि सोमवार को छुट्टी थी, इसलिए रॉबिनसन डाक बाँट नहीं पाया और मंगलवार की शाम को जब वह डाक बाँट रहा था एक व्यक्ति नाराज हो गया और गोली चला दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। (नईदुनिया)