मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

'डॉक्टर डेथ' को राहत, मिली जमानत

डॉक्टर जयंत पटेल
भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन डॉक्टर जयंत पटेल को एक बड़ी राहत देते हुए ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने उन्‍हें क्वींसलैंड के एक अस्पताल के तीन मरीजों की हत्या का दोषी ठहराने वाले एक अदालती फैसले को निरस्त कर उनके मामले की सुनवाई फिर से करने के लिए कहा।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पटेल को 'डॉक्टर डेथ' का नाम दिया है। उन्हें 2010 में हत्या के तीन मामलों और गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के एक मामले में दोषी करार दिया था और कैद की सजा सुनाई थी।

ब्रिसबेन हाईकोर्ट ने पटेल की दोषसिद्धि और सजा-ए-कैद निरस्त कर दी और उन्हें जमानत दे दी। पटेल ब्रिसबेन जेल से मुक्त होकर बाहर निकले। जयंत को अन्याय का शिकार बताते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई फिर से करने के आदेश दिए।

ब्रिसबेन हाईकोर्ट ने सर्वसम्मति से सुनाए गए अपने फैसले में अभियोजन पक्ष की दलीलों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पटेल के मामले की 58 दिन चली सुनवाई के 43वें दिन न्याय की जघन्य हत्या उस वक्त हुई, जब अभियोजकों ने अपने मुकदमे को इस तरह बदल दिया कि उससे ज्यादातर सबूत अप्रासंगिक साबित हुए। (भाषा)