• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: गाजा , रविवार, 13 जुलाई 2014 (14:11 IST)

गाजा पट्टी में इसराइली सेना का हमला

गाजा पट्टी
FILE
गाजा। गाजा पट्टी पर गत 5 दिन से जारी हवाई हमले के बावजूद इस्लामी उग्रवादी गुट हमास के रॉकेट हमलों में कोई कमी नहीं आते देखकर इसराइल की नौसेना ने एक रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र को नेस्तनाबूद करने के लिए रविवार सुबह उत्तरी गाजा में जमीनी हमला किया।

इसराइल ने अपनी नौसेना को अब गाजा पट्टी में भेजा है। पिछले 5 दिन से जारी इस हिंसक संघर्ष के दौरान पहली बार इसराइली सेना ने गाजा पट्टी पर जमीनी हमला किया है। इस हमले में 4 इसराइली सैनिक घायल हो गए।

इसराइल के सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक हमले को अंजाम देने के बाद नौसेना के जवान वापस इसराइल लौट गए।

इसराइल ने अब गाजा पट्टी में हमास से संबद्ध लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हमास के हमलों से खफा इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही यह चेतावनी दे दी थी कि हमास से सख्ती से निपटा जाएगा।

युद्धरत दोनों पक्षों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय संघर्ष विराम की अपील कर रहा है लेकिन दोनों पर इसका कोई असर पडता नहीं दिख रहा।

एक तरफ इसराइल के प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में न झुकने की बात की है तो दूसरी तरफ हमास ने इसराइली सैनिकों को अगवा करने की बात की है। (वार्ता)