मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

आदमी के काटने से कोबरा की मौत

कोबरा सांप
FILE
आदमी सांप से ज्यादा जहरीला है और इस बात को एक व्‍यक्ति ने सच साबित कर दिखाया है। बताया जाता है कि नेपाल में एक व्यक्ति ने कोबरा सांप को इतनी जोर से काट लिया कि वह मर ही गया।

नेपाली समाचार पत्र 'अन्नपूर्णा पोस्ट' की खबर में बताया गया कि राजधानी काठमांडू के नजदीक एक गांव में रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद सलमो मियां को एक कोबरा ने मंगलवार को काट लिया था। कोबरा के काटने के बाद सलमो मियां न तो घबराए और न ही वहां से भागे, बल्कि उलटा उन्होंने कोबरा को काट लिया।

सलमो मियां ने कहा, मैं कोबरे को छड़ी से भी मार सकता था, लेकिन मुझे इतना गुस्सा आया कि मैंने कोबरे को ही इतनी जोर से काट लिया कि उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी नीरज शाही ने बताया कि फिलहाल सलमो मियां का उपचार चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

उन्होंने कहा कि जिस कोबरे को उन्होंने मारा है, वह दुर्लभ प्रजाति में नहीं आता है, अतः सलमो मियां के खिलाफ किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। (वार्ता)