मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

अल कायदा ने इराक में किए 43 आतंकी हमले...

अल कायदा
FILE
इराक के पश्चिमी अनबार प्रांत में जून से जुलाई के बीच हुए करीब 43 आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी अल कायदा ने ले ली है। इन हमलों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे।

आतंकवादियों की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया कि सुन्नी बहुल अनबार प्रांत में 30 दिनों के बीच इराकी सुरक्षाबलों सरकार समर्थकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए किए गए सभी हमलों को अल कायदा ने अंजाम दिया था।

इन हमलों में सड़क किनारे बम, चुंबक बम, मोर्टार और राकेट से हमले तथा गोलियां चलाने जैसी सभी घटनाएं शामिल हैं। (वार्ता)