Last Modified: वॉशिंगटन ,
शुक्रवार, 24 अगस्त 2012 (12:46 IST)
अमेरिका में मच्छरों का कहर, 47 मरे
अमेरिका वेस्ट नील वायरस की चपेट में
FILE
इन दिनों अमेरिका में वेस्ट नील वायरस का प्रकोप जारी है। यह वायरस सामान्यतः मच्छर के काटने से फैलता है। 38 प्रांतों में इस वायरस से 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 95 हजार लोग इससे प्रभावित हैं।
इस वर्ष इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या अधिक बढ़ी है। इस वायरस का पहला मामला अमेरिका में वर्ष 1999 में सामने आया था। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।
इसमें कहा है कि इस वर्ष वेस्ट नील वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में आश्चर्यजनक रूप से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इससे पहले हमने वेस्ट नील वायरस का इतना अधिक प्रकोप नहीं देखा।
सीडीसी के निदेशक लेफ्टीनेंट आर. पीटरसन ने कहा कि यह वायरस जनित बीमारी है। बुधवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने यह बात कही। अमेरिका में इस समय मच्छरों का मौसम है। अधिकांश क्षेत्रों में इस वायरस के संक्रमण की संख्या बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि अभी तक 47 प्रांतों में वेस्ट नील वायरस का संक्रमण मच्छर और पक्षियों द्वारा फैलने की बात सामने आई है। सिर्फ अलास्का, हवाई और वरमोंट में इस वायरस से किसी तरह के संक्रमण की कोई खबर नहीं है। पीटरसन ने कहा कि फिलहाल इस वर्ष इस वायरस के ज्यादा संक्रमण के कारण स्पष्ट नहीं है। (एजेंसी)