शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Weird News of murder
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (12:45 IST)

पहले उसने हत्‍या की, फि‍र दिल निकाला और परिजनों को खाने में परोस दिया!

पहले उसने हत्‍या की, फि‍र दिल निकाला और परिजनों को खाने में परोस दिया! - Weird News of murder
अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक आरोपी ने पहले एक शख्‍स की हत्‍या की, उसके बाद उसके दिल को निकालकर उस मृतक के परिवार के लोगों को ही खि‍लाने की कोशि‍श की।

अमेरिकी मीडिया ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी राज्य ओक्लाहोमा में ट्रिपल मर्डर के एक आरोपी ने मृतक के शरीर को काटकर उससे दिल निकाल लिया और फिर उसे आलू के साथ भूनकर उसके ही परिजनों को शिकार बनाने से पहले परोस दिया।

ओक्लाहोमा सिटी न्यूज 4 टीवी और ओकलहोमन समाचार पत्र के मुताबिक लॉरेंस पॉल एंडरसन नामक आरोपी ने पहले तो अपने पड़ोसी की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी फिर उसके शरीर से अंगों को काटकर हटा दिया।

जांचकर्ताओं ने मंगलवार को चिकाशा में ग्रैडी काउंटी कोर्ट को बताया कि इसके बाद कथित तौर पर मर्डर के आरोपी ने मृतक के दिल को पकाकर उसके ही अंकल-आंटी को परोसने की कोशिश की। उसके बाद एंडरसन ने कथित रूप से उस अंकल और उनकी चार साल की पोती की  9 फरवरी को घर में ही हत्या कर दी और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

अदालत में पेश किए गए सर्च वारंट में लिखा, ‘उसने अपने परिवार को राक्षसों से छुड़ाने के लिए मृतक का दिल आलू के साथ पका कर उसके ही परिजनों को खिलाने की कोशिश की’

एंडरसन, जिसका एक लंबे समय से गिरफ्तारी का रिकॉर्ड रहा है, ठीक एक हफ्ते पहले ही जेल से रिहा होकर आया था। ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने उसे तय समय से पहले ही रिहा कर दिया था। उसे 2017 में ड्रग के आरोप में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को एंडरसन ने कोर्ट में हत्या की बात कबूल कर ली है।
ये भी पढ़ें
UN प्रमुख ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर संयुक्त बयान का किया स्वागत