गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. lions kept running for a long time trying to hunt saved their lives by hiding in water pipes
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (19:58 IST)

इंदौर के चिड़ियाघर में शेरों के बाड़े में घुसा सियार, कर्मचारियों को रेस्क्यू में छुटे पसीने

Indore
इंदौर के चिड़ियाघर में कर्मचारियों की तब फजीहत हो गई जब एक सियार शेरों के बाड़े में घुस गया। जू के कर्मचारियों ने सियार को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया।
 
खबरों के मुताबिक दोपहर को शेरों के बाड़े में सियार कूदकर आ गया। गर्मी में आराम कर रहे शेरों की नजर जब सियार पर पड़ी तब उन्होंने उसकी ओर दौड़ लगा दी।
 
पानी की टंकी में बने पाइप में घुसकर सियार ने अपनी जान बचाई। ऐसी घटनाएं इंदौर चिड़ियाघर में कई बार हो चुकी है जब छोटे जानवर दूसरे के बाड़ों में घुस जाते हैं।
ये भी पढ़ें
खुशखबर, केंद्रीय कर्मचारियों का अब सस्ते में पूरा होगा घर का सपना, मोदी सरकार ने घटाई ब्‍याज की दर