बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Narendra Jhabua and Jai Singh Jhabua out in Indore's Daily College
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (10:44 IST)

इंदौर के डेली कॉलेज में हुई उठापटक, नरेन्द्र झाबुआ व उनका बेटा बाहर

इंदौर के डेली कॉलेज में हुई उठापटक, नरेन्द्र झाबुआ व उनका बेटा बाहर - Narendra Jhabua and Jai Singh Jhabua out in Indore's Daily College
इंदौर। इंदौर के 150 साल से अधिक पुराने डेली कॉलेज में बुधवार को काफी उठापठक रही। रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी में हुई शिकायत के बाद बोर्ड आफ गवर्नर्स के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह झाबुआ और उनके बेटे जयसिंह झाबुआ के आने पर रोक लगा दी गई। इसके बाद नए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गठन हुआ।
 
अब बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में देवास के व्रिकम सिंह पंवार को अध्यक्ष और भाजपा विधायक राज्यवर्धन सिंह (नरसिंहगढ़) को उपाध्यक्ष चुना गया है। इसी के साथ वर्तमान प्राचार्य नीरज कुमार बधौतिया को सेवा विस्तार देने पर भी रोक लगा दी गई। अब गुरमीत कौर बिंद्रा को नया प्राचार्य चुना गया है। वे डेली कॉलेज के इतिहास में पहली महिला प्राचार्य होंगी। फिलहाल अहमद अंसारी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य होंगे।
 
मिली जानकारी के अनुसार सतबीर सिंह छाबड़ा ने भोपाल में रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी में शिकायत की थी कि वर्ष 2020 में गठित बोर्ड आफ गवर्नर्स में अध्यक्ष नरेंद्र सिंह झाबुआ ने अपने बेटे जयसिंह झाबुआ को बोर्ड में अनुचित तरीकों से प्रवेश दिया है। इसके बाद वहां से नोटिस दिए गए और उन्हें हटाने को कहा गया। बुधवार को बोर्ड की बैठक बुलाई गई। इसमें विक्रम सिंह पंवार को अध्यक्ष और राज्यवर्धन सिंह (नरसिंहगढ़) को उपाध्यक्ष चुना गया है।
ये भी पढ़ें
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर योगी ने किया अच्छी सेहत के लिए सचेत रहने का आह्वान