विधायक जीतू पटवारी गिरफ्तार, जेल में धरना
इंदौर। सड़क, पानी और बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को नेमावर रोड स्थित पालदा नाका पर विधायक जीतू पटवारी के नेतृत्व में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की। सड़क पर जाम की स्थिति के चलते पुलिस ने पटवारी को हिरासत में ले लिया। पता चला है कि विधायक पटवारी जेल में भी धरने पर बैठक गए हैं। दरअसल, वार्ड 75 और 77 के रहवासी ड्रैनेज, सड़क, पानी समेत अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं। मनमाने बिजली बिलों से भी लोग परेशान हैं। इसी के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए।