• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jitu Patwari becomes AICC
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (17:17 IST)

जीतू पटवारी बने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, संभालेंगे गुजरात की कमान

जीतू पटवारी बने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, संभालेंगे गुजरात की कमान - Jitu Patwari becomes AICC
नई दिल्ली। गुजरात चुनाव को लेकर बुधवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
 
कांग्रेस ने आज राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात के लिए पार्टी का प्रभारी महासचिव बनाया है जहां इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गहलोत गुरदास कामत का स्थान लेंगे जो अभी तक राज्य में पार्टी का प्रभार देख रहे थे।
 
कांग्रेस ने गुजरात में अपनी पूरी टीम का हुलिया दुरूस्त किया है। प्रभारी महासचिव के अलावा चार नए सचिव भी नियुक्त किए गए हैं।
 
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात मामले देखने के लिए नई एआईसीसी टीम बनाई है जिसमें प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत एवं चार नए एआईसीसी सचिव होंगे। चार नए सचिवों में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राजीव सातव, हषर्वर्धन सापकल, वर्षा गायकवाड़ और जीतू पटवारी शामिल हैं।'
 
कांग्रेस गुजरात में अपनी स्थिति मजबूत करने और राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने में जुटी हुई है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृह राज्य है। गुजरात में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होना संभावित है। 
ये भी पढ़ें
मोदी की नई स्कीम, अब आम आदमी कर सकेगा हवाई सफर