रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Janak Palta celebrated 75th birthday by planting 75 saplings
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (21:08 IST)

जनक पलटा मगिलिगन ने मनाया अपना 75वां जन्मदिन, 75 पौधे लगाकर संरक्षण का लिया संकल्‍प

जनक पलटा मगिलिगन ने मनाया अपना 75वां जन्मदिन, 75 पौधे लगाकर संरक्षण का लिया संकल्‍प - Janak Palta celebrated 75th birthday by planting 75 saplings
जनक पलटा मगिलिगन इंदौर की स्वच्छता और जीरो वेस्ट की ब्रांड एंबेसडर रही हैं। अपने हर जन्मदिन पर वे अपनी उम्र के बराबर पेड़-पौधे लगाती रही हैं और यह सिलसिला उनके 75वें जन्मदिन पर भी कायम रहा। उनके सनावदिया स्थित घर गिरिदर्शन के समीप दूतनी पहाड़ी पर 75 विशिष्ट प्रजाति के पौधे रोपे गए और उनके संरक्षण का संकल्‍प लिया गया।

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस आयोजन में सहभागिता करते हुए कहा कि जनक दीदी समाज, शहर और देश के लिए इतना कुछ कर रही हैं, यह बात हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। सनावदिया ग्राम प्रधान ने लालवानी को इस कार्यक्रम में आने और पौधारोपण में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत समीर शर्मा और सुश्री आर्यमा सान्याल ने प्रार्थना के साथ की। इसके बाद पहाड़ी पर सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने पौधे रोपे। जनक दीदी ने इस मौके पर कहा कि जन्मदिन पर उम्र के बराबर पौधे लगाने का संकल्प सभी के सहयोग से ही संभव हुआ है।

उन्‍होंने कहा, अब मैं चाहती हूं कि नई पीढ़ी यदि इसे संस्कार के रूप में ले तो यह मेरे और पूरी पृथ्वी के लिए बड़ी उपलब्धि है। जो चीजें फिर से प्रयोग की जा सकती हैं, उन्हें फिर उपयोग में लाने के प्रयास करने होंगे। हमें यह खोजना और तय करना होगा कि हम में से प्रत्येक व्‍यक्ति पर्यावरण को बचाने के लिए अपने स्‍तर पर क्या प्रयास कर सकता है। इस विचार के साथ डॉ. भरत रावत ने सभी आगंतुकों को जूट बैग वितरित किए।

सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र गोयल ने शून्य अपशिष्ट और पौधारोपण के लिए प्रत्येक अतिथि और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। पर्यावरणविद प्रेम जोशी और अरुण डीके भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

पौधारोपण के बाद सभी आगंतुकों को नाश्‍ते में स्वादिस्ट, पौष्टिक और पूर्ण रूप से जैविक घर के बनाए हुए व्यंजन परोसे गए। सभी मेहमानों और परिवार के सदस्यों ने जन्मदिन मनाने के इस अनूठे तरीके की सराहना की।
ये भी पढ़ें
हिंसा के बाद पलामू में स्थिति तनावपूर्ण, धारा 144 लागू; सेना ने किया फ्लैगमार्च- 19 तक इंटरनेट पर पाबंदी