• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore police seized Alprazolam worth Rs 1 crore, 3 arrested
Last Updated : शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (18:35 IST)

इंदौर पुलिस ने भोपाल में पकड़ी 1 करोड़ की अल्प्राजोलम, 3 गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने भोपाल में पकड़ी 1 करोड़ की अल्प्राजोलम, 3 गिरफ्तार - Indore police seized Alprazolam worth Rs 1 crore, 3 arrested
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की पुलिस ने भोपाल के एक थाने के पास स्थित गोदाम से अल्प्राजोलम की गोलियों और खांसी के सिरप की बड़ी खेप बरामद करते हुए दवाओं के एक थोक कारोबारी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपराध निरोधक शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि दवाओं की आड़ में नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश जैन (47), अमन रावत (25) और अमर सिंह (25) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि जैन भोपाल में दवाओं का थोक कारोबारी है, जबकि रावत सूबे की राजधानी में दवाओं की मार्केटिंग का काम करता है। त्रिपाठी के मुताबिक भोपाल के हनुमानगंज पुलिस थाने से करीब 200 मीटर के फासले पर स्थित दवा बाजार में जैन के गोदाम से अल्प्राजोलम (एक नियंत्रित मादक पदार्थ) की 9.30 लाख गोलियां और खांसी के एक सिरप की 5,240 बोतलें बरामद की गईं।

उन्होंने बताया, ‘नशेड़ियों को ये दवाएं उनकी मूल कीमत से कई गुना ज्यादा दाम पर बेची जाती हैं। भोपाल के गोदाम से बरामद दवाओं का मूल्य नशे के काले बाजार में एक करोड़ रुपये के आस-पास आंका गया है।’ त्रिपाठी के अनुसार पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि भोपाल से रीवा, सतना और प्रदेश के अन्य शहरों में दवाओं की आड़ में नशीले पदार्थों की अवैध आपूर्ति की जा रही थी। उन्होंने बताया कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal (भाषा)
ये भी पढ़ें
Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल