गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Father killed 7 year old son in Indore
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 मई 2023 (23:52 IST)

इंदौर में दूसरी पत्नी से विवाद के चलते पिता ने की 7 वर्षीय पुत्र की हत्या

इंदौर में दूसरी पत्नी से विवाद के चलते पिता ने की 7 वर्षीय पुत्र की हत्या - Father killed 7 year old son in Indore
Indore Crime News: इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में 26 वर्षीय व्यक्ति ने दूसरी पत्नी के साथ विवाद के चलते सोमवार को 7 साल के बेटे की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या ( murder) कर दी। यह बालक आरोपी की उस पहली पत्नी से जन्मा था जिसकी 6 साल पहले मौत हो चुकी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) आशीष पटेल ने बताया कि तेजाजी नगर क्षेत्र में शशिपाल मुंडे (26) ने अपने 7 वर्षीय बेटे प्रतीक मुंडे की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और मोटरसाइकल से फरार हो गया। पटेल ने बताया कि मुंडे की पहली पत्नी का 6 साल पहले निधन हो गया था और उसने राजगढ़ जिले की एक महिला से दूसरी शादी की थी।
 
उन्होंने बताया कि मुंडे की दूसरी पत्नी इस बात पर अड़ी थी कि वह उसकी पहली पत्नी से जन्मे बच्चे को अपने साथ नहीं रखेगी। इस विवाद को लेकर वह मायके से मुंडे के घर लौटने को राजी नहीं थी। एसीपी ने बताया कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है और इसके लिए शहर के विभिन्न थानों को सतर्क कर दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
थोक मुद्रास्फीति अप्रैल में शून्य से 0.92 प्रतिशत नीचे, 34 महीने का निचला स्तर