गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Brother killed brother in Indore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 मई 2023 (11:33 IST)

Indore Crime News: शादी समारोह में विवाद के दौरान भाई ने ही कर दी भाई की हत्या

Indore Crime News: शादी समारोह में विवाद के दौरान भाई ने ही कर दी भाई की हत्या - Brother killed brother in Indore
Indore Crime News: इंदौर। इंदौर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जहां कुछ ही घंटों के भीतर शहर में दूसरी हत्या का मामला सामने आया। यहां एक भाई ने अपने ही भाई पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है, वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।
 
यह घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर क्षेत्र की है। यहां  रहने वाले मनोज खत्री का अपने ही भाई सुमीत से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सुमीत ने घर में रखे नुकीले हथियार से मनोज के सीने पर वार कर उसे घायल कर दिया। परिजन मनोज को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया।
 
एडिशनल डीसीपी अनिल पाटीदार  ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है, वहीं आरोपी सुमीत की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के घर के पास शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान ही यह विवाद हुआ था।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मेघा परमार अब बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर नहीं