शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Boy commits suicide over mobile phone
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (21:37 IST)

मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर पड़ी थी डांट, जहर खाने से लड़के की मौत

मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर पड़ी थी डांट, जहर खाने से लड़के की मौत - Boy commits suicide over mobile phone
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल को लेकर परिजनों द्वारा डांटे जाने पर 14 वर्षीय बच्चे ने कथित रूप से गुस्से में जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाला मोहित मोरे (14) मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करता था और इस बात को लेकर माता-पिता द्वारा उसे डांटे जाने पर कथित रूप से नाराज होकर उसने पखवाड़े भर पहले जहरीला पदार्थ खा लिया था।
 
उन्होंने बताया कि मोरे को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नाबालिग लड़के के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और उसकी मौत के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
 
अधिकारियों ने बताया कि शहर में मोबाइल फोन की लत के शिकार नाबालिगों की आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह के मामले में हीरा नगर थाना क्षेत्र में 10वीं की छात्रा हेमा लोखंडे (16) ने 24 नवंबर को उसकी मां द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल से मना किए जाने पर कथित रूप से गुस्से में फांसी लगाकर जान दे दी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भोपाल मेंं हटेगा BRTS कॉरिडोर, VIP रोड को 6 लेन बनाने पर भी चर्चा