मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Elista unveils SmartRist E-Series Made-in-India
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (17:20 IST)

कॉल रिकॉर्ड के साथ ही धमाकेदार फीचर्स, नहीं मिल सकती है इससे सस्ती स्मार्टवॉच

कॉल रिकॉर्ड के साथ ही धमाकेदार फीचर्स, नहीं मिल सकती है इससे सस्ती स्मार्टवॉच - Elista unveils SmartRist E-Series Made-in-India
इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायेंस, आईटी और मोबाइल एसेसरीज बनाने वाली कंपनी इलिस्टा ने जेन जेड को ध्यान में रखते हुए स्मार्टरिस्ट ई सीरीज वियरेबल लॉन्च करने की घोषणा की है।
 
नई स्मार्टवॉच फिटनेस के प्रति लगाव रखने वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है जिसका कलर स्क्रीन हमेशा ऑन रहता है। इलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई 1 की कीमत 1799 रुपए, इलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई2 की कीमत 1799 रुपए और इलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई 4 की कीमत 1299 रुपए है। ये स्मार्टवॉच कंपनी के रिटेल नेटवर्क और ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन पर उपलब्ध है।
 
कंपनी ने कहा कि ये स्मार्टवॉच न सिर्फ हेल्थ के लिए बल्कि कई अन्य फीचर्स भी दिए गए गए हैं। इसमें स्मार्ट वॉयस असिस्ट, इन बिल्ट माइक्रोफोन, मौसम की जानकारी, संगीत नियंत्रण, स्टापवॉच, कॉल रिकार्डिंग आदि की सुविधाएं दी गई हैं।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में मंदिरों पर खालिस्तानियों ने लिखे नारे, भारत ने जताया कड़ा विरोध