गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Ayushman Card Limit Can Be Increased From Rs 5 To Rs 10 Lakh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (16:47 IST)

Ayushman Card : 1 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बने, 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक की जा सकती है इलाज खर्च की सीमा

Ayushman Card : 1 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बने, 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक की जा सकती है इलाज खर्च की सीमा - Ayushman Card Limit Can Be Increased From Rs 5 To Rs 10 Lakh
How to apply for Ayushman Card 2023 : भारत सरकार अब आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) की इलाज सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर सकती है। संसदीय समिति ने इलाज के लिए खर्च को बढ़ाने की सिफारिश की है। साथ ही इस योजना में मध्‍यमवर्गीय परिवारों को भी जोड़ने की सिफारिश की गई है। 
 
अगर यह हो जाता है तो बीमारी से जूझ रहे करोड़ों परिवारों की मुश्किलें आसान हो जाएंगी। 
 
अभी इसमें खर्च की सीमा 5 लाख रुपए तक है। मीडिया खबरों के मुताबिक विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अब तक 1 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
 
घर बैठे भी बन सकता है आयुष्मान कार्ड : अब मोबाइल द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके लिए आपको मोबाइल पर आयुष्मान कार्ड ऐप डाउनलोड करना होगा।  
 
सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें कि आप इस योजना के शामिल होने के पात्र हैं या नहीं। अगर उस लिस्ट में आपका नाम है तो आप आयुष्मान कार्ड ऐप के जरिए कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
2. ओटीपी, आइरिस, फिंगरप्रिंट या फेस-आधारित वेरीफिकेशन की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। 
3. अपने राज्य, जिला, आधार नंबर डालते ही यह पता चल जाएगा कि आप इस योजना का लाभ लेने लायक हैं या नहीं।
4. अगर आप इसके पात्र होंगे तो आगे का फॉर्म भरने के लिए ऑप्शन खुल जाएगा।
ये भी पढ़ें
अमेरिका के मंदिर में तोड़फोड़ पर बोले जयशंकर, अलगाववादी ताकतों को न मिले जगह