शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. महाकुंभ मेले से 12 हजार करोड़ की कमाई
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 11 जनवरी 2013 (19:03 IST)

महाकुंभ मेले से 12 हजार करोड़ की कमाई

महाकुंभ मेला
FILE
उद्योग एवं व्यापार संबंधी प्रमुख संगठन (एसोचैम) ने आगामी 14 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में 12 हजार करोड़ रुपए की कमाई के अलावा छह लाख लोगों के रोजगार की संभावना व्यक्त की है।

एसोचैम का मानना है कि एयरलाइन्स, होटल और पर्यटन ऑपरेटर की कमाई धमाकेदार होगी तथा इससे 12 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा छह लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा। असंगठित क्षेत्र को महाकुंभ से खासा फायदा होगा।

एसोचैम ने कहा है कि 14 जनवरी से 10 मार्च तक होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान दस लाख विदेशी पर्यटक भारत आएंगे। इनमें अधिकतर के महाकुंभ में आने की संभावना है। एसोचैम के प्रमुख महासचिव डीएस रावत के अनुसार ऑस्ट्रेलिया. अमेरिका, कनाडा, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, मारीशस, जिम्बाम्वे तथा श्रीलंका से पर्यटकों के आने की ज्यादा संभावना है।

रावत ने कहा कि महाकुंभ के दौरान इलाहाबाद समेत पूरे उत्तरप्रदेश के होटलों में जगह नहीं होगी। आमतौर पर होटलों के कमरे 70 प्रतिशत भरे होते हैं, लेकिन 55 दिन के महाकुंभ में होटलों में कमरे खाली नहीं मिलेंगे। इस तरह होटलों की कमाई 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।

एसोचैम का मानना है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स के अलावा रेलवे की कमाई इस दौरान डेढ़ हजार करोड़ रुपए ज्यादा होगी। होटल उद्योग में ढाई लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा चिकित्सा, पर्यटन तथा ईको पर्यटन से 45 हजार लोग रोजगार पाएंगे।

इसके साथ ही 85 हजार पर्यटन गाइड और दूभाषिए भी रोजगार पाएंगे। (वार्ता)