• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. कुंभ मेले में राजनेताओं का भी समागम
Written By भाषा

कुंभ मेले में राजनेताओं का भी समागम

इलाहाबाद कुंभ मेला 2013
FILE
उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर मकर संक्रांति के दिन चौदह जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ में देश के नामी राजनीतज्ञों ने भी डुबकी लगाने के लिए कमर कस ली है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी फरवरी महीने में किसी दिन कुंभ में स्नान के लिए आएंगी। भारतीय जनता पार्टी के सर्व श्रीलालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी तथा पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी भी साधु संतों से आर्शीवाद लेने पहुंचेंगे।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी महाकुंभ में आएंगे। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज कुंभ मेले में पहुंच गई हैं।

कुंभ मेला प्रबन्धकों के अनुसार अतिविशिष्ट लोगों के आने पर पूरी गोपनीयता बरती जाएगी ताकि उन्हें देखने बेवजह भीड़ नहीं लगे।(भाषा)