कुंभ मेले में गोस्वामी संप्रदाय ने निकाली अलग पेशवाई
सबसे पुराने दसनामी संप्रदायों के जूना अखाड़े से जुड़े गोस्वामी संप्रदाय के साधु-संतों ने पहली बार अलग से बुधवार को शाही अंदाज में पेशवाई निकालकर कुंभ मेला परिसर में प्रवेश किया। इससे पहले 18 दिसंबर को जूना अखाड़े की मुख्य पेशवाई निकली थी।अखाड़े के पदाधिकारियों के मुताबिक गोस्वामी संप्रदाय के संत पहले इसी अखाड़े का हिस्सा थे, लेकिन बाद में कुछ वजहों से अलग हो गए थे। लेकिन लंबे अरसे के बाद अखाड़े में दोबारा वापसी पर सम्मान देने के लिए अलग से पेशवाई निकाली गई और अखाड़े में उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया।पेशवाई में जूना अखाड़े के ध्वज के पीछे अखाड़े के पदाधिकारी, साधु-संत और गोस्वामी संप्रदाय के भक्त चल रहे थे। अखाड़े की इस पेशवाई में सबसे पीछे महामंडलेश्वर और कई दूसरे संत रथ पर सजे चांदी के सिंहासन पर बैठे हुए थे।(एजेंसी)