Last Modified: इलाहाबाद ,
शनिवार, 12 जनवरी 2013 (15:38 IST)
कुंभ मेले में आसाराम बापू के शिविर को सुरक्षा
FILE
कुंभनगर इलाहाबाद में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर 14 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले में साधु संतों के बीच में विवादों का दौर अभी से शुरू हो गया है और आसाराम बापू के शिविर को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है।
दिल्ली में बलात्कार पीड़िता को लेकर अपने विवादित बयान के कारण लोगों के कोप भाजन बने आसाराम बापू, अन्य विवादित संत राधे मां तथा बाबा रामदेव को लेकर साधु-संतों में गहरा रोष और नाराजगी है।
वैसे भी साधु-संतों और धार्मिक संगठनों में मेला क्षेत्र में जमीन एवं शिविर आवंटन को लेकर अच्छी खासी नाराजगी है और मेला शुरू होने के दो दिन पहले तक प्रशासन यह मसला हल नहीं कर पाया है।
ज्ञातव्य है कि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुम्भ मेला 55 दिनों के लिए मकर संक्रांति के दिन से शुरू हो रहा है। (भाषा)