शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. कुंभ मेले तक चमड़ा फैक्टरियों में काम बंद
Written By भाषा

कुंभ मेले तक चमड़ा फैक्टरियों में काम बंद

सात टीमें करेंगी चमड़ा उद्योग की निगरानी

गंगाजल
FILE

कुंभ में गंगा स्नान के इच्छुक श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं निर्मल गंगाजल मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने कानपुर शहर में पानी आधारित सभी चमड़ा फैक्टरियों में काम बंद करा दिया है।

प्रशासन ने सभी चमड़ा फैक्टरी एसोसिएशनों से लिखित सहमति ले ली है कि वह 11 जनवरी से 13 फरवरी तक, 22 फरवरी से 24 फरवरी तक और छह मार्च से नौ मार्च तक पानी का काम नहीं करेंगे।

जिला प्रशासन के अनुसार शहर में चल रही लगभग 350 से अधिक चमड़ा इकाइयों के निरीक्षण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की सात टीमें बनाई गई है जो जाजमऊ तथा अन्य इलाकों में जाकर लगातार निगरानी कर रही है कि किसी भी चमड़ा फैक्टरी से गंदा पानी गंगा में न बहाया जाए।

इससे पहले गंगा में प्रदूषित पानी बहाने वाली 33 चमड़ा फैक्टरियों पर जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर सात टेनरियों को बंद भी करा दिया था।

जिला प्रशासन ने चमड़ा फैक्टरियों के प्रदूषण पर बनाई गई प्रशासनिक टीमों में मजिस्ट्रेट स्तर का एक अधिकारी भी तैनात किया है। यह टीमें कुंभ मेले तक रोज इनका निरीक्षण करेंगी। प्रशासन के अनुसार, सिंचाई विभाग जनवरी के प्रथम सप्ताह से गंगा में रोज साफ पानी छोड़ रहा है। इस पानी को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रशासन अतिरिक्त सर्तकता बरत रहा है। (भाषा)