• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. महाकुंभ में बसा शहीद गांव
Written By वार्ता

महाकुंभ में बसा शहीद गांव

कुंभ मेला इलाहाबाद
FILE
उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर लगे दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में पहली बार शहीदों का भी एक गांव बसाया गया है।

देश को आजाद कराने के साथ-साथ कारगिल युद्ध, मुंबई में 26 नवम्बर 2008 के आतंकवादी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिजन यहां श्रद्धांजलि और हवन का हिस्सा बनने आ रहे हैं।

कुंभ क्षेत्र के सेक्टर नौ में हरिश्चन्द्र मार्ग पर संत श्री बालक योगेश्वर दासजी महाराज के शिविर में इनके लिए 30 झोपडियां बनी हैं। साथ ही सेना के 16 टैंट भी लगवाए गए हैं।

यह पहला मौका है जब किसी धार्मिक आयोजन में देश के शहीदों के लिए सम्मान प्रदर्शित किया गया है।

यह पहला मौका है जब किसी धार्मिक आयोजन में देश के शहीदों के लिए सम्मान दिखाया गया है। महाकुंभ प्रयाग में ऐसा पहली बार हो रहा है कि शहीदों का नगर बसाया गया है। (वार्ता)