महाकुंभ में चार करोड़ की भीड़....
इलाहाबाद के संगम तट पर मकर संक्रांति से आयोजित हो चुके महाकुंभ मेले में इस बार रिकॉर्ड तोड़ भीड़ बढ़ने का अनुमान है। पर्यटन विभाग ने इस मेले में चार करोड़ तीर्थ यात्रियों के शामिल होने की उम्मीद जताई है।इस भीड़ को देखते हुए विभाग द्बारा इन यात्रियों के लिए दी जाने वाली सुविधा का दायरा बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में आयोजित हुए पिछले कुंभ में करीब तीन करोड़ की भीड़ यहां एकत्र हुआ करती थी। पर इस बार खुफिया एजेंसियों की रिर्पोट के अनुसार यह भीड़ चार करोड़ के पार पहुंच सकती है। इस तरह इलाहाबाद से जुड़ने वाले सभी सड़क मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ाई गई हैं।इलाहाबाद शहर के लिए मेमो ट्रेन की चलाने की योजना है। शहर में पर्यटकों को आने-जाने के लिए सवारियों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा इलाहाबाद से जुड़ने वाले सभी रेल मार्गों पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। (भाषा)