• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. बिलासपुर से चलेगी कुम्भ मेला विशेष ट्रेन
Written By वार्ता

बिलासपुर से चलेगी कुम्भ मेला विशेष ट्रेन

कुम्भ मेला विशेष ट्रेन
FILE

कुम्भ मेले के दौरान छत्तीसगढ़ के रेलयात्रियों की मांग एवं सुविधाओं के मद्देनजर नौ जनवरी को बिलासपुर से इलाहाबाद के लिए कुम्भ मेला विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह गाडी़ 08297 बिलासपुर से इलाहाबाद के लिए नौ जनवरी बुधवार को दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी तथा तड़के गुरुवार तीन बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। यह गाडी़ पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना और माणिकपुर में रुकेगी।

इस विशेष ट्रेन में दो एसएलआर और 18 सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे। (वार्ता)