• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. कुंभ मेला में पहनना जरूरी धार्मिक वस्त्र
Written By भाषा

कुंभ मेला में पहनना जरूरी धार्मिक वस्त्र

इलाहाबाद कुंभ मेला प्राशासन
FILE
इलाहाबाद कुंभ मेला प्राशासन के सलाह दी है कि कुंभ मेले में आने वाले भारतीय लोग अपनी संस्कृति के अनुसार सभ्य पवनावें या धार्मिक वस्त्र पहनकर ही पधारें। खासकर लड़के और लड़कियों के संदर्भ में सलाह है।

घर से निकलें तो तन ढंका हो, धार्मिक पर्व को ध्यान में रखते हुए वस्त्र धारण करें। हालांकि, इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि धार्मिक पर्व के ड्रेस कोड में कौन-कौन से वस्त्र आएंगे। विभिन्न स्नान पर्वो के हिसाब से कौन से वस्त्र पहनने होंगे।

मेला प्रशासन की इस सलाह के दायरे में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही विदेशी भक्त भी होंगे, जो कुंभ पर्व के आकर्षण में बड़ी संख्या में यहां खिंचे चले आते हैं। यह सलाह कुंभ मेला प्रशासन की वेबसाइट पर भी डाली गई है।

विभिन्न देश भी भारत आने वाले अपने-अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हैं, जिसमें उन्हें भारतीय परंपराओं के मुताबिक आचरण की सलाह दी जाती है, ताकि देशाटन के दौरान उन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। (एजेंसी)