कुंभ के दौरान बंद रहेंगी पेपर फैक्टरियां...
इलाहाबाद में चल रहे कुंभ मेले के दौरान गंगा नदी को प्रदूषण से रोकने के लिए जिले में स्थित आठ पेपर कारखानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने यह कदम गंगा को प्रदूषण से दूर रखने के लिए उठाया है।कानपुर में भी, जिला प्रशासन ने कल 350 से अधिक चमड़ा बनाने वाले कारखाने को तीर्थयात्रा चलने तक, अपने ईकाई में ना तो पानी का उपयोग और ना ही अपना अपशिष्ट पदार्थ गंगा नदी में प्रभावित करने के लिए कहा है।अधिकारी ने बताया कि यह निर्देश कुंभ मेला के दौरान नदी को साफ और प्रदूषण रहित रखने को ध्यान में रख कर जारी किया गया है। 14 जनवरी से शुरू हुआ कुंभ मेला दस मार्च तक चलेगा। (भाषा)