गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
Written By ND

राजमा सलाद

खाना खजाना
ND

सामग्री :
1 बड़ी कटोरी उबला हुआ राजमा, 1/3, लंबाई में कटी हुई प्याज, 1 इसी तरह लम्बाई में कटा टमाटर, 1 हरी मिर्च कटी, थोड़ी-सी करती हुई अदरक, थोड़ा-सा बारीक कटा हरा धनिया, 1 नींबू का रस और चाट मसाला।

विधि :
सभी सामग्री को एक बाऊल में डाल लें, उसमें नींबू का रस तथा चाट मसाला डाल कर सर्व करें।