गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. भारतीय व्यंजन
Written By WD

पौष्टिक पपड़ी

- राजश्री

पौष्टिक पपड़ी
ND
सामग्री :
1 कप बेसन, 2 कप सोया आटा, 1 कप मैदा, 1 चम्मच अजवाइन, 1/2 चम्मच बेकिंग पावडर, 1/2 कटोरी चम्मच चावल आटा, नमक व तलने के लिए पर्याप्त तेल।

विधि :
सर्वप्रथम सभी आटों को छानकर मिक्स कर लें। उसमें अजवाइन, नमक, बेकिंग पावडर, व मोयन डालकर आटे को कुनकुने पानी से सख्त गूँथ लें।

इस आटे को बड़े-बड़े भाग में गोले बनाकर रख लें। अब इनकी पतली-पतली रोटी बेलकर चाकू से शकरपारे के आकार में काटकर कपड़ें पर अलग-अलग फैला दें। तेल गरम कर तल लें। लीजिए तैयार है पौष्टिक पपड़ी।