पनीर टिक्की विद बर्गर
- नुपूर नीमा
सामग्री : 150
ग्राम पनीर, 2 हरी मिर्च, 1 प्याज, आधा चम्मच चाट मसाला, 1 चम्मच भूना मैदा, 2 बड़े चम्मच तेल, 1 बर्गर, हरा धनिया (कटा हुआ), नमक स्वाद के हिसाब से। विधि : सर्वप्रथम पनीर को कद्दूकस कर लें। उसमें बारीक कटी हुई प्याज, हरी मिर्च, धनिया, नमक, चाट मसाला और मैदा मिलाकर टिकिया बना लें। अब इन टिकिया को तल लें। तत्पश्चात बर्गर को बीच में से काटकर उल्टा करके सेंक लें। बर्गर में टिक्की लगाकर टोमॅटो कैचअप और हरी चटनी के साथ घर आए मेहमानों को पेश करें।